नगर कौंसिल अहमदगढ़ के प्रधान विकास कृष्ण शर्मा की अगुवाई में बसों को झंडी दिखाकर किया रवाना
अहमदगढ़ 22 फरवरी ( गगनदीप दर्पण/राजपाल गर्ग ) श्री सालासर बाला जी सेवा मंडल अहमदगढ़ की तरफ से सालासर धाम व श्री खाटू श्याम के लिए 104 वीं धार्मिक बस यात्रा को मंडल के युवा अर्हम जैन, गौरव गुप्ता की अगुवाई में रवाना किया गया। इस बार इन दो बसों को झंडी समाज सेवा को समर्पित नगर कौंसिल के अध्यक्ष विकास कृष्ण शर्मा विक्की ने दिखाई। उनके साथ सेवक खान,सुबाष कुमार ,शंकर पाठक,मनिदरपाल सिंह,प्रमोद मित्तल,राकेश गर्ग,मित्तल मंडी वाला,विवेक बत्ता आदि उपस्थित रहे , श्री सालासर बाला जी सेवा मंडल के सोनू रामानंद ने बताया कि श्री सालासर बाला जी सेवा मंडल की ओर से हर महीने के आखिरी शनिवार को श्री सालासर बाला जी धाम के लिए बस की यात्रा भेजना शुरू किया था.लेकिन श्रद्धालुओं की श्रद्धा को देखते हुए पिछले कुछ वर्षो से वह सालासर धाम के साथ साथ श्री खाटू धाम भी बसों को ले जा रहे है इस बार मंडल द्वारा 104 वीं बस श्री सालासर धाम व् श्री खाटू श्याम बाबा के दर्शनों हेतु भेजी जा रही है इसमें शहरवासियों की बालाजी और खाटू धाम के प्रति आस्था को देखते हुए यात्रा में दो बसों कर दी गई।और उनका मानना है कि श्रद्धा भावना से यात्रा करने से इंसान की मनोकामनाएं पूर्ण होती। नगर कौंसिल के अध्यक्ष विकास कृष्ण विक्की ने कहा कि श्री सालासर बाला जी सेवा मंडल अहमदगढ़ की इस संस्था ने ना केवल अहमदगढ़ सहित पूरे पंजाब सहित अन्य राज्यों में अपना नाम रोशन किया है क्योंकि उनके द्वारा शुरू की गई बस यात्रा से शहर में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जो सालासर धाम और श्री खाटू श्याम धाम ना गया हो इस बस में स्वारअमन सिंगला ने सालासर मंडल कमेटी का आभार प्रगट करते हुए बताया की यह हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात हैं की यह बस हमें यह उन स्थानों का दर्शन कराते है जिनके दर्शन मात्र से हमारेअनेको कष्टों का नाश होता हैं, संस्था के आनंद मित्तल के कहा की कोई भी ऐसा श्रद्धालु जो बाबा जी के दर्शनों की इच्छा तो रखता है मगर आर्थिक स्तिथि वंश जा नहीं पा रहा उसे हमारी संस्था निशुल्क बाबा जी के दरबार पर ले जाएगी ,इस अवसर पर जगदीश जै गोपाल , पवन गोयल,नारायण दास गोयल,अनिल जैन पखोवाल वाले ,सोहन लाल बुटारी वाले,विकास गोयल मुन्ना,सोनू रामानंद ,सुरिन्दर कुमार गोयल, कमलेश गोयल,महिंदर पाल , शेखर गुप्ता, राकेश जोशी ,मेछी घलोटी, कीमती लाल,काका भगत राम , गोल्डी गर्ग लेहंगा हॉउस ,काला सतीश बर्तन वाला,आशीष कुमार,हैप्पी फ़ुटवयर ,दीपक गोयल,आदि विशेषतौर पर उपस्थित रहे