...

पंजाबियों को हथकड़ी और पैर की सुरक्षा देकर विदेश भेजना गलत तरीका है: गिल बेरकलां

डेहलों 18 फरवरी (जसवीर सिंह गुरम /दीपक गोयल दीपा )कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष व ब्लॉक समिति सदस्य गुरमेल सिंह गिल बेरकलां  ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान कहते थे कि विदेश से निकलकर गोरे लोग पंजाब में आएंगे और पंजाब को ऐसा राज्य बनाएंगे, लेकिन हुआ सब उल्टा। गोरे लोगों को विदेश से निकलकर आना था, लेकिन उन्होंने पंजाबियों को विदेश छोड़कर आने पर मजबूर कर दिया। अध्यक्षगिल बेरकलां  ने कहा कि पंजाबियों को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा गलत तरीके से अपराधियों की तरह पैरों में बेड़ियां व हाथों में हथकड़ी डालकर निकाला जा रहा है, जो पूरी तरह से गलत व अनुचित है। पंजाबी कोई अपराधी नहीं हैं। वे पंजाब में रोजगार व नौकरियां न मिलने के कारण लाखों रुपए खर्च करके रोजगार की तलाश में विदेश गए थे। उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार से अपील की कि अमेरिकी सरकार द्वारा लिए गए कर्ज के बोझ तले पंजाबी दब गए हैं और अपने घर-जायदाद गिरवी रखकर कर्जदार बन गए हैं। ऐसे में अमेरिका से निकाले गए पंजाबियों को नौकरी का प्रबंध करके बैंक का कर्ज और अमेरिका से निकाले गए पंजाबियों का भुगतान किया जाना चाहिए। अध्यक्ष गिल बेरकलां ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मोदी की दोस्ती को भी पंजाब के लिए घातक बताया।

Author

Share this Article

M Prime Advertisement

Related articles

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.