कैप्शन :- पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में गाँधी चौक में मार्च निकालते हुए सुमित मान ,दीपक शर्मा दीपा इत्यादि !
अहमदगढ़, 25 अप्रैल –( गगनदीप दर्पण/राजपाल गर्ग) जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से आहत नागरिकों ने आज गाँधी चौक अहमदगढ़ में एकजुट होकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और आतंकवाद के खिलाफ आवाज बुलंद की। इस मौके पर शहर में कैंडल मार्च निकाला गया जो गाँधी चौक से होता हुआ भगत सिंह चौक रेलवे रोड गुरुद्वारा साहब की और गया जिसमें विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों के इ इलावा मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाग लिया।
इस मार्च में कांग्रेस से सुमित मान, ब्लॉक कांग्रेस प्रधान दीपक शर्मा दीपा, जग्गा राम धर्मसोत और सोमी घलोटि शामिल हुए। अकाली दल से अमन अफरीदी, आम आदमी पार्टी की ओर से नगर कौंसिल अध्यक्ष विकास कृष्ण शर्मा विक्की, भगवान परशुराम ब्राह्मण सभा से राजू पंडित, यू यूनिटी क्लब से सुभाष सेखा, एडवोकेट अब्दुल सत्तार और रतन कुमार मिंटा, शिन्टु चाटली , नेम चंद घोटना , राजेश जोशी हैप्पी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
लोगों ने मोमबत्तियाँ जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और हमले की कड़ी निंदा की। इस दौरान “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारों से फिज़ा गूंज उठी और उपस्थित जनसमूह ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
सभी ने एक सुर में कहा कि भारत को आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने चाहिए और शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जानी चाहिए। देशभक्ति और एकजुटता के इस माहौल ने यह स्पष्ट कर दिया कि भारतवासी आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।