...

व्यापारी नवराज सिंह चीमा को गुड मॉर्निंग क्लब ने दी शानदार विदाई

कैप्शन :- व्यापारी नवराज सिंह चीमा को गुड मॉर्निंग क्लब के सदस्य  शानदार विदाई देते हुए , व् हार पहनाकर स्वागत करते  मेन बज्जार के सदस्य

अहमदगढ़, 30 अप्रैल (महावीर गोयल /राजपाल गर्ग  ) – आमतौर पर एक दुकानदार या व्यापारी अपना पूरा जीवन व्यवसाय में ही बिता देता है, लेकिन अहमदगढ़ के कपड़ा व्यापारी नवराज सिंह चीमा ने एक अनूठी मिसाल कायम करते हुए चलते-फिरते कारोबार से सेवानिवृत्ति ले ली है।

गुड मॉर्निंग क्लब के चेयरमैन प्रोफेसर एस पी सोफत ने बताया कि सरदार नवराज सिंह चीमा क्लब के संरक्षक हैं और पिछले 47 वर्षों से अहमदगढ़ के मुख्य बाजार में सफलतापूर्वक कपड़े का व्यवसाय कर रहे थे। उनके दोनों पुत्र ऑस्ट्रेलिया में सफल कारोबार चला रहे हैं। उन्होंने पारिवारिक जिम्मेदारियां पूरी करने के बाद पूर्ण स्वस्थ अवस्था में ही दुकान से सेवानिवृत्ति लेने का निर्णय लिया।

उनकी इस सेवानिवृत्ति को यादगार बनाने के लिए उनके मित्रों ने एक सरकारी अधिकारी की तरह शानदार विदाई समारोह का आयोजन किया। उन्हें दुकान से सम्मानित करके, माला पहनाकर ढोल की थाप पर विदाई दी गई।

क्लब के अध्यक्ष मनिंदरजीत थिंद ने कहा कि चीमा साहब ने शानदार तरीके से व्यवसाय करके और उतनी ही शानदार तरीके से सेवानिवृत्ति लेकर बधाई के पात्र बन गए हैं। मुंडे अहमदगढ़ वेलफेयर क्लब के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने कहा कि व्यापारियों को भी पारिवारिक जिम्मेदारियां पूरी करने के बाद कारोबार से सेवानिवृत्ति लेकर अपना जीवन अपनी इच्छानुसार व्यतीत करना चाहिए।

इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिन्होंने श्री चीमा को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान की सराहना की। यह कार्यक्रम व्यापारिक समुदाय में एक नई सोच को प्रेरित करने वाला साबित हुआ।

Author

Share this Article

M Prime Advertisement

Related articles

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.