कैप्शन :- स्कूलों में बच्चो को शैक्षिक सामग्री बांटते हुए श्री सनातन धर्म भारतीय महावीर दल अहमदगढ़ के सदस्य !
अहमदगढ़, 30 अप्रैल ( रवि सिंघी ) श्री सनातन धर्म भारतीय महावीर दल (रजि.) अहमदगढ़ ने अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर एक सराहनीय पहल की। संस्था ने क्षेत्र के विभिन्न सरकारी स्कूलों के लगभग 1100 विद्यार्थियों को शैक्षिक सामग्री वितरित की।
श्री कमल नयन शर्मा, नवदीप शर्मा, राकेश जोशी, जतिन चाटली और संचित जैन के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कॉपी, किताबें, पेन, पेंसिल, ज्यामिति बॉक्स, रबड़, रेजर के साथ-साथ लड्डू भी वितरित किए गए।यह पहल न केवल शैक्षिक संसाधनों की आपूर्ति थी, बल्कि बच्चों के भविष्य में विश्वास और प्रेरणा का बीजारोपण भी था।
श्री कमलनयन शर्मा ने कहा की अक्षय तृतीया—वह दिन जिसे सनातन परंपरा में शुभारंभ, दान और सेवा का प्रतीक माना जाता है—इस वर्ष अहमदगढ़ में एक नई प्रेरणा बनकर उभरा। श्री सनातन धर्म भारतीय महावीर दल (रजि.) अहमदगढ़ ने भगवान परशुराम जयंती के पावन अवसर पर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए जरूरतमंद विद्यार्थियों की सहायता का संकल्प लिया। विभिन्न स्कूलों के प्रभारी शिक्षकों की देखरेख में यह वितरण किया गया, जिनमें महेरना स्कूल के इंचार्ज मास्टर राजेश गुप्ता लक्की, छपार स्कूल के मुख्याध्यापक स. बहादुर सिंह, जगतार सिंह, सुरिंदर कौर, जगवीर गुरतेज सिंह, राजवीर कौर और अहमदगढ़ स्कूल के इंचार्ज मास्टर हरप्रीत सिंह तथा जगदीप सिंह अन्य शिक्षकों ने बच्चों के साथ मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया।नवदीप शर्मा ने बताया कि “शिक्षा समाज का आधार है। अक्षय तृतीया पर यह प्रयास हमारी संस्कृति, सेवा और शिक्षा के संगम का प्रतीक है,”अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में यह किया गया। वितरण विद्यार्थियों ने शैक्षिक सामग्री प्राप्त कर खुशी व्यक्त की। यह पहल शिक्षा के प्रति समाज की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।