
डॉ ज्योति हिंद को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए अरुण वर्मा व् अन्य सदस्य!
अहमदगढ़15मार्च (गगनदीप दर्पण /राजपाल गर्ग ) मेडिकल लैबोरेटरी द्वारा अहमदगढ़ में लैबोरेटरी दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में *डॉ. ज्योति हिंद (एसएमओ, अहमदगढ़) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने एसोसिएशन के सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए अपने बहुमूल्य सुझाव साझा किए। डॉ. ज्योति हिंद ने बताया कि सभी लैबोरेटरीज़ के लिए मेडिकल बायोवेस्ट मैनेजमेंट बहुत जरूरी है। इसे अपनाना हर लैब के लिए अनिवार्य होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने रोज़मर्रा के कामकाज को बेहतर तरीके से करने के सुझाव भी दिए। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण वर्मा ,सरदार बलदेव सिंह मक्कड़ संदीप वर्मा, जगदीप गिल , सचिन वर्मा, संदीप सैनी ,मंदीप सिंह और जगदीप सिंह गुरी समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने लैबोरेटरी के महत्व और बेहतर प्रबंधन को लेकर अपने विचार साझा किए।