...

गांव जब्बोमाजरा में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता एवं कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन19 ओर 20 मार्च को

1000515020 2

अहमदगढ़, 15 मार्च ( गगनदीप दर्पण/बिज़ी )- कुश्ती दंगल प्रतियोगिता एवं कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन गांव जब्बोमाजरा में बुधवार व वीरवार 19 व 20 मार्च को किया जा रहा है। सरपंच मन्नू गिल व बिट्टू नीग्रो धूलकोट जब्बामाजरा (यू.के.) ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत, रविदास कमेटी, एन.आर.आई. वीर व शहरवासियों के सहयोग से आयोजित की जा रही इस कुश्ती प्रतियोगिता में झंडी की कुश्ती 20 मार्च को दोपहर 2:30 बजे जस्सा पट्टी व रोशन किलरगढ़ के बीच होगी। जिसका इनाम 1 लाख 51 हजार रुपए रखा गया है। 19 और 20 मार्च को शानदार कुश्ती होगी और केवल आमंत्रित पहलवान ही कुश्ती लड़ सकेंगे। 19 मार्च को तलब बाबा फलाही व प्रवीण रोहतक के बीच कुश्ती होगी, जिसकी इनामी राशि एक लाख रुपये होगी। दूसरी कुश्ती बाज रौणी व अजय कैथल के बीच होगी, जिसकी इनामी राशि 71 हजार है। कबड्डी के लिए प्रथम पुरस्कार 41,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 31,000 रुपये तथा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को 5,100 रुपये दिए जाएंगे। 20 मार्च को लुधियाना-मालेरकोटला कबड्डी लीग की 16 टीमों के मैच भी होंगे।

Author

Share this Article

M Prime Advertisement

Related articles

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.